RBSE 12th Board Result 2022: Science, Commerce के Passing Percentage में इस बार क्यों आई गिरावट?

RBSE 12th Board Result 2022: Science, Commerce के Passing Percentage में इस बार क्यों आई गिरावट?

RBSE 12th Board Result 2022: Science, Commerce के Passing Percentage में इस बार क्यों आई गिरावट?

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया। फिलहाल साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया है। आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी जल्द आ जाएगा। ओवरऑल रिजल्ट भले ठीक-ठाक लग रहा है, पर पिछले साल की तुलना करें तो इसमें गिरावट आई है। आइए आपको तुलना करके बताते हैं कि पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट में कितनी गिरावट आई और इसकी वजह क्या रही।

सबसे पहले बात साइंस स्ट्रीम की करते हैं। इसमें कुल पास प्रतिशत 96.53 फीसदी दर्ज किया गया है। इसमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 97.55% रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.98% रहा। जबकि साल 2021 में 12वी के साइंस का पास प्रतिशत 99.52 था। यानी इस बार लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट आई है।

कॉमर्स की बात करें तो 2022 के रिजल्ट में 97.53 फीसदी बच्चे इसमें पास हो गए हैं, जबकि 2.47 प्रतिशत बच्चे सफल नहीं हो पाए। यहां भी बाजी लड़कियों के ही हाथ लगी है। 98.62 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की जबकि लड़कों के मामले में ये प्रतिशत रहा 96.97। लेकिन ओवरऑल पिछले साल से तुलना की जाए तो इसमें भी 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 2021 में 99.73% था।


#RBSE12thResult #RBSEResult #RBSE #NBT

About Navbharat Times Youtube Channel: नवभारत टाइम्स Newspaper Official Channel, which covers all Up-to-date Coverage on the Latest Top News Stories, Sports, Business, Entertainment, Politics and More.

Navbharat Times नवभारत टाइम्स भारत की सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज़, जहाँ आप देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और धर्म-संस्कृति से जुड़ीं हर खबरें सबसे पहले पाते हैं। इसके साथ ही सम-सामयिक मुद्दों लेखकों और हमारे पाठकों के बीच संवाद उनके विचार के रूप में सामने आते हैं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
Official Website : https://navbharattimes.indiatimes.com/
Facebook: https://www.facebook.com/navbharattimes/
Twitter: https://twitter.com/NavbharatTimes
Official NBT App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nbt.reader&hl=en_IN

Navbharat TimesNBT NewsNBT

Post a Comment

0 Comments